बर्मामाइंस कैरेज कौलोनी वाली लम्बी सडक निर्माण योजना का शुभारंभ हुआ. भाजमो बर्मामाइंस मंडल ने किया उद्घाटन.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस कैरेज कौलोनी, टीना खोली,  चंदन जयसवाल के घर से लेकर केरला पब्लिक स्कूल, डनलप मैदान, बर्मामाइंस नवनिर्मित थाना होते हुये पुन: कैरेज कौलोनी मे आकर मिलने वाली लम्बी सडक निर्माण योजना का शुभारंभ हुआ. भाजमो बर्मामाइंस मंडल ने किया उद्घाटन.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस कैरेज कौलोनी, टीना खोली,  चंदन जयसवाल के घर से लेकर केरला पब्लिक स्कूल, डनलप मैदान, बर्मामाइंस नवनिर्मित थाना होते हुये पुन: कैरेज कौलोनी मे आकर मिलने वाली लम्बी सडक निर्माण योजना का शुभारंभ हुआ.

भाजमो बर्मामाइंस मंडल दुर्गा राव की अध्यक्षता में उद्घाटन कार्य संपन्न हुआ. दुर्गा राव ने बताया की सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों मे अत्यंत हर्ष का माहौल है, ये सडक वर्षो से जर्जरहाल थी और लोगों को इस सड़क से आवागमन करने में कड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था.

उद्घाटन में मुख्य रुप से स्थानीय लोग और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, पप्पू राव, बर्मामाइंस महामंत्री बबलू कुमार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, दुर्गेश, सोनू खान, फिरोज, संजय, हरिश राव, सन्मुख राव आदि सभी लोग उपस्थित थे. 

Leave a Comment