बर्मामाइंस के चोर भेजे गए जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 7 मई 2023 को बर्मामाइन्स थाना में पदस्थापित स अ नि संजय कुमार यादव एवं आरक्षी 662 रियासत हुसैन रात्रि गस्ती में निकले हुए थे रात्रि गश्ती के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका रोड में स्थित टाटा कंपनी के खाली पड़े क्वार्टरों में कुछ लोग घुसे हुए हैं सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई के क्रम में सिद्धू कानू बस्ती बर्मामाइंस के रहने वाले 21 वर्ष करण साहू उर्फ़ तातु एवं 20 वर्ष सुमित साहू दोनों के पिता स्वर्गीय सोनू साहू को लोहे का ग्रिल गेट 3 पीस चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में बर्मामाइंस थाना कांड संख्या 26 / 23 दिनांक  ०8/०5/ 2023 धारा 379/411 भा०द०वी दर्ज कर उक्त दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Leave a Comment