बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में मां काली पहाड़ी पूजा मैदान का भूमि पूजन आज संपन्न हुआ।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार, 05 जून 2022

बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती काली पूजा मैदान का भूमि पूजन आज पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। भूमि पूजन में भजामो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव सहित सैंकड़ों श्रद्धालु एवं बस्तीवासी उपस्थित थे। दुर्गा राव ने बताया की आगामी 10 तारीख को मां की हल्दी और दिनांक 12 जून को संध्या 06:00 बजे गोल पहाड़ी मंदिर से माता का आगमन ईस्ट प्लांट बस्ती में होगा। तदुपरांत दिनांक 13 जून सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से गायक कृष्णमूर्ति का भजन संध्या तथा झांकी और 14 को सुबह पुष्पांजलि देकर भोग वितरण और संध्या को वापस विजय जुलूस गोल पहाड़ी के लिए रवाना होगी।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment