बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में आयोजित पहाड़ी पूजा में कल माता का आगमन हुआ. आज 5 क्विंटल भोग श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. विधायक सरयू राय, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य ने माता का दर्शन किया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

श्री श्री पहाड़ी पूजा ईस्ट प्लांट बस्ती कमेटी के तत्वाधान में आयोजित पहाड़ी पूजा में कल दिनांक 11 जून को माता का आगमन हुआ. आज दिनांक 12 जून सोमवार को माता के लगभग 5 क्विंटल महाभोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच हुआ जिसमें शहर के काफी गणमान्य लोग शामिल हर. पहाड़ी पूजा में मुख्य रूप से पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय, भाजमो जिलाअध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अमित शर्मा, विजय राव, तेलुगू आंध्र समिति के शंकरराव, शंकर रेड्डी जी शिव शंकर सिंह जी सत्येंद्र सिंह जी शामिल हुए और बस्ती के आसपास के बर्मामाइंस के सभी मंडल के लोग शामिल हुए. 

समिति के अध्यक्ष दुर्गा राव ने बताया की आज रात को माता का नगर भ्रमण कराया जाएगा और कल दिनांक 13 जून दिन मंगलवार को संध्या 8:00 बजे माता का विसर्जन किया जाएगा. बताते चले की परंपरा के अनुसार माता को गोलपहाड़ी  मंदिर परसुडीह से लाया जाता है और अपने गांव में वापस पूजा –अर्चना –भोग इत्यादि के उपरांत सभी करते हुए वापस माता को 13 तारीख को फिर गोल पहाड़ी पहुंचा दिया जाता है.

पहाड़ी पूजा अध्यक्ष दुर्गा राव, सिवाना सिंह, प्रदीप झा, बिट्टू मिश्रा, सुखविंदर, हेमू लाल, वेंकटराव, महेशरा, जस्सी सिंह खोलो, बबलू राय, बप्पी मल्लिक, बबलू राय सहित अन्य सदस्य पूजन कार्य में देख रेख कर रहे हैं .

Leave a Comment