बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में बारिश का पानी नाला से ओवरफलो होकर स्थानीय घरों में प्रवेश किए जाने की गंभीर समस्या की जुसको कर रही है अनदेखी. कैप्टन धनंजय मिश्रा रघुवरवादी नेताओं ने साथ क्षेत्र में फोटोशूट कराकर जनता को गुमराह कर रहे है.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भाजमो बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर टाटा स्टील यूटिलिटीस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड (जुसको) के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा पर बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में नाली सफाई के कार्य में घोर अनदेखी करने और जनहित के कार्यों में थीथिलता बरतने, का आरोप लगाया है. दुर्गा राव ने कहा बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में नाली का पानी बारिश में ओवरफलो होकर लोगों के घरों, इस्ट प्लांट बस्ती स्थित विद्युत सबस्टेशन सहित अन्य स्थानों में प्रवेश कर जाता है जिससे स्थानीय लोगो को अत्यंत कठिनाई होती है और उनका जीवन दूभर हो गया है. 

दुर्गा राव ने कहा इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कैप्टन मिश्रा को कई बार सुचित करने के बावजूद यह कार्य नहीं हुआ अपितु कैप्टन धनंजय मिश्रा क्षेत्र में भ्रामक रूप से पहुँचकर तथा भाजपा के कुछ रघुवरवादी नेताओं के साथ फोटोशूट कराकर कोरम पुरा कर क्षेत्र के लोगो के साथ विश्वासघात कर समस्या को जस का तस छोड़कर चल जाते है.

दुर्गा राव ने चेतावनी दी यदी इस्टप्लांट बस्ती की समस्या दूर करने के लिए जुसको के द्वारा सार्थक और ठोस पहल नहीं की गई तो इस्ट प्लांट बस्ती के लोगों के साथ जुसको के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूकेंगे.

Leave a Comment