बरसात में सरिया का सड़क बना तलाब।

THE NEWS FRAME

सरिया | झारखण्ड

सरिया मेरी जान, “हर मामले में उत्कृष्ट होने की पहचान”

सरिया अनुमंडल छेत्र का मुख्य मार्ग, रांची से दुमका, भाया, बाबा नगरी देवघर को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग। सरिया के सिस्टम को आइना दिखाता है। हाल हीं में बना यह रोड आने वाले पावन सावन माह में कांवरियों के थकान को दूर करने के लिए, दो दिन की झमाझम बारिश के कारण वाटर पार्क में तब्दील हुआ है। यूं कहे तो सरिया के अनुमंडल छेत्र में आने वाले हर सरकारी कामों में कमीशनखोरी की वजह से यह नतीजा है, की जब भी कभी हल्की सी भी बारिश होती है तो इस मुख्य मार्ग में तलाब बन जाता है। 

यहां के बारिश के पानी का कहीं से भी बहाव ना हो पाना भी एक मुख्य कारण बताया जाता है, जबकि रोड के दोनो साइड नाली भी बना है, लेकिन रोड का पानी नाली में ना जाकर सिस्टम के कमीशन खोरों की नाकामयाबी को दर्शाता रहता है। ऐसे में राहगीरों को तो काफी परेशानी होती हीं है। लगभग सभी स्कूली बच्चे को भी इस परेशानी से रोज गुजरना पड़ता है और खास बात की अभी सावन के महीनो में दिन भर इस रोड में कांवर यात्रियों के गाड़ियों का तांता लगा रहेगा, फिर भी यहां की सिस्टम, कुंभकर्ण की निंद्रा में सोई है।

Leave a Comment