बरसात के पूर्व शहर के सभी क्षेत्रों में अवस्थित बड़े एवं मुख्य नालों की होगी साफ – सफाई। शिकायत या सुझाव हेतु नंबरों पर संपर्क करें।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्रांतर्गत बरसात के पूर्व शहर के सभी क्षेत्रों में अवस्थित बड़े एवं मुख्य नालों की विशेष साफ – सफाई अभियान विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में प्रारंभ कर दी गई है। इन सभी नालों को हर वर्ष की तरह बारिश के मौसम में होने वाले जाम एवं गंदगी को साफ करने के लिए निकाय के स्वच्छता विभाग को दिशा निर्देश प्राप्त हैं। विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 13.06.2023 को सभी नालों की विशेष सफाई की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। नालों की सफाई से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव हेतु आम नागरिक स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर 9835951319 या शांतनु घोष 9031790916 या नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप 7677516575 से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

विशेष पदाधिकारी द्वारा नाली के कूड़े के उठाव हेतु गाड़ियों को उपलब्ध कराया गया है जिससे स्वच्छता निरीक्षक सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के प्रसीक्षु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment