बन्ना गुप्ता पहुंचे जैम स्ट्रीट – युवाओं में लगी सेल्फी लेने की होड़

जमशेदपुर : ठंड के मौसम में टाटा स्टील द्वारा बिस्टुपुर की सड़कों पर जैम स्ट्रीट का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल होता है. जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता भी जैम स्ट्रीट में पहुंचे और युवाओं से मिले. युवा उनको देखकर उत्साहित हो गए. युवक युवतियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई. वहां से निकलकर उन्होंने सोनारी लिंक रोड में मॉर्निंग वाकर्स से मुलाकात की. फिर जुबली पार्क गेट के समीप लगने वाले ठेले पर डोसा खाया.

उलीडीह, मानगो और पारडीह चौक में की पदयात्रा

जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने उलीडीह, मानगो और पारडीह चौक में पदयात्रा कर मतदाताओं से समर्थन की अपील की. वे हर बुजुर्ग से आशीर्वाद लेते हुए चल रहे थे. महिला पुरुष युवा हर वर्ग ने उनके प्रति अपना विश्वास जताया और क्रमांक एक में पंजा छाप पर वोट देने का वादा किया.

यह भी पढ़ें : पूर्वी विधानसभा में भाजपा के वादें, गोगो दीदी योजना, केजी से पीजी तक हर लड़की को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, 500 सौ रूपए में देंगे गैस सिलिंडर

बिस्टुपुर, कदमा और सोनारी में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

बन्ना गुप्ता ने आज कई छोटी बड़ी नुक्कड़ सभाएं की. उन्होंने बिस्टुपुर, कदमा, सोनारी और मानगो में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित करते हुए विकास विरोधी लोगों से सजग रहने की अपील की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि विपक्षियों को हार दिख रही है. इसलिए विरोधी लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश करेंगे. मैं जमशेदपुर की अमन चैन पसंद करने वाली जनता से अपील करता हूँ कि आपलोग विपक्षियों के जात पात के एजेंडे में ना पड़ें. मैं प्रशासन से भी अपील करता हूँ कि चुनाव के अवसर पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और सोशल मिडिया पर धर्म जात पात के ओछे पोस्ट एवं वीडियो करने वालों को चिन्हित करें. बन्ना गुप्ता ने कहा कि शहर का पहला फ्लाइ ओवर बनना प्रारम्भ हो चुका है.

बन्ना गुप्ता ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और चर्च में की प्रार्थना, बन्ना गुप्ता ने आज गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका. वहीं वे रविवार के दिन चर्च गए और जमशेदपुर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

Leave a Comment