बदलाव की बयार : प्रोजेक्ट ‘परख: पढ़ाई और खेल’ बच्चों में भर रही नई उमंग, शिक्षकों ने बच्चों को फूल देकर किया स्कूलों में स्वागत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सभी विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षक व बच्चों ने चलाया वृक्षारोपण व साफ-सफाई अभियान    

————————-

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के दिशा-निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए प्रोजेक्ट ‘परख: पढ़ाई और खेल’ बच्चों में नई ऊर्जा और उमंग भर रहा है। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं शुद्ध वातावरण को लेकर चलाये गए वृक्षारोपण अभियान में प्राचार्य, शिक्षक के साथ-साथ बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं स्कूल आने पर फूल देकर स्वागत किए जाने से अभिभूत बच्चों ने खुशी जाहिर की । विदित हो कि उप विकास आयुक्त ने पिछले दिनों सभी उच्च विद्यालय के प्राचार्यों के साथ आयोजित कार्यशाला में प्रोजेक्ट ‘परख: पढ़ाई और खेल’ की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया था। इसी के तहत शनिवार को जिले के सभी 147 उच्च विद्यालयों में गणित विषय का साप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया ने बताया कि सभी स्कूलों में बाल संसद को क्रियाशील किया जा रहा है। बच्चों में नैतिक मूल्यों का भान हो तथा समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें इस दिशा में प्रोजेक्ट ‘परख: पढ़ाई और खेल’ के तहत व्यवहारिक शिक्षा पर ज्यादा जोर रहेगा। सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम को भी सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा, जहां कहीं थोड़ी बहुत तकनीकी खामियां या नेटवर्क की दिक्कत है वहां के लिए एक दो दिनों में वैकल्पिक उपाय कर दिया जाएगा। सभी विद्यालय में एक समान रूटिन के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त कर बेहतर से बेतर सुविधायें देने का प्रयास होगा। वहीं अभिभावकों को भी इस अभियान की सफलता में जरूरी सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा ताकि वे पैरेंट टीचर मीटिंग में अनिवार्य रूप से भाग लेते हुए अपने बहुमूल्य सुझाव एवं समय दें। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment