बड़ी घटना को अजाम देने के फिराक में और Arms Act मामले में मुंशी महल्ला का युवक गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 27.09.2023 को एक व्यक्ति काला रंग का प्लसर – मोटरसाईकिल (JH 05CP 8220) बाइक पर सवार हथियार एवं गोली लिए किसी बड़ी घटना को अजाम देने के फिराक था। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को किया गिरफ्तार। 

किसी ने पुलिस को सूचना दी अविलम्ब मानगो गोल चक्कर के पास आने से उस व्यक्ति के पास से हथियार एवं गोली कि बरामदगी हो सकती है। इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी टीम का गठन कर जिसमें पुलिस अधीक्षक, नगर पुर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु0 -1), पुर्वी सिंहभुम जमशेदपुर के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम के द्वारा अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ बाबु को पकड़ा गया तथा उसका जमा तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहा का देशी निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित तथा 7.65 mm का जिन्दा कारतूस बरामद किया गया एवं एक काला रंग का प्लसर मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया। 

मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के लिखित बयान के आधार पर मानगो थाना कांड सं0-271 / 2023, दिनांक- 27.09.2023 धारा-25 ( 1-B)a/26 Arms Act. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। तथा पकड़ाये अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ बाबु को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

THE NEWS FRAME

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1 – सद्दाम हुसैन उर्फ बाबु उम्र 26 वर्ष पिता शेख सलीम उर्फ सलीम सरदार पता – रोड न0-03 कॉस रोड न0-09 आजाद नगर नियर ईदगाह मैदान, स्थायी पता- मुंशी महल्ला मनान दुकान मदरसा के पास थाना- मानगो जिला – पुर्वी सिंहभूम जमशेदपुर।

बरामद समानो की विवरणी

1- एक लोहे का देशी पिस्टल 2- एक 7.65mm का जिन्दा कारतुस 3- एक प्लसर मोटरसाईकिल। 

Leave a Comment