बच्चों को ओरिएंट कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के संचालक कुंदन कुमार ने दिया पठन–पाठन व खेल सामग्री।

जमशेदपुर : आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों को ओरिएंट कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के संचालक कुंदन कुमार ने दिया पठन–पाठन व खेल सामग्री।बताया जाता है की भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक दीपक कुमार द्वारा प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से ही यहां आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर बच्चों को निःशुल्क खेल कूद व पठन–पाठन की प्रशिक्षण दी जाती है, जिससे पिछले कुछ सालों में बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद और पढ़ाई में लगातार अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है।

यह भी पढ़े ;टाटा स्टील समर कैंप 2024: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ खेलों का उत्सव :

बताया जाता है की पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबल खिलाड़ी अरशद अली ने सर्वप्रथम इस क्षेत्र में आकर यहां के संचालक व बच्चों को प्रेरित किया था। मौके पर पूर्व वॉलीबाल राष्ट्रीय खिलाड़ी सह वॉलीबॉल एसोसिएशन, जिला पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सचिव सुनील राय, समाज सेवी विष्णु देव गिरी, छात्र साहिल,आयुष, राज, दीक्षा, स्नेहा, पूजा, मुस्कान, खुशी, विद्या, सन्नी, आशीष, गोल्डी, हर्षिता तथा अन्य अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment