Connect with us

TNF News

बच्चों के लिए आ गई है कोरोना की वैक्सीन। जानें कहाँ मिलेगी इस रिपोर्ट में

Published

on

THE NEWS FRAME

कोविड-19 वैक्सीन : मंगलवार 12 अक्टूबर, 2021

पहले और दूसरे वेब में कोविड – 19 से 18+ वाले लोग ही संक्रमित हो रहे थे। लेकिन आने वाले तीसरे वेब में WHO द्वारा सचेत किया गया है कि 18+ से नीचे आयु वाले बच्चे और नवयुवक भी संक्रमित होंगे।

कोविड – 19 से बचाव के लिए अबतक भारत में जो भी टीके उपलब्ध हुए हैं या टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगाया जा रहा है वह अठारह वर्ष के ऊपर आयु वाले लोगों को ही दिया जा रहा है। लेकिन एक ताजा जानकारी के अनुसार एक भारतीय दवा कंपनी ने कोरोना के तीसरे लहर से 18+ से नीचे के बच्चों को बचाने के लिए टीका बना लिया है। और इस टीका को भारत सरकार ने मान्यता भी प्रदान कर दिया है।


आपको बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR द्वारा मिलकर बनाये गए टीका कोवैक्सिन (Covaxin) ने ही तीसरे लहर से 18+ से कम उम्र के बच्चों को बचाने के लिए टीका बनाया है। कोवैक्सिन (Covaxin)  क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78% असरदार साबित हुई है। वहीं इसकी मंजूरी मिल जाने से अब 2 से 18 वर्ष के आयु वाले बच्चों को कोवैक्सिन (Covaxin)  लगाई जाएगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन उन बच्चों को पहले लगाई जाएगी जो सांस लेने सम्बंधित बीमारी से ग्रसित हैं।

बच्चों के लिए बनाई गई कोविड कि वैक्सीन की कीमत क्या है और यह कहाँ मिलेगी?

बता दें कि बच्चों के लिए बनाई गई कोवैक्सिन (Covaxin) टीका, सरकारी संस्थाओं पर मुफ्त में दी जायेगी। वहीं इस वैक्सीन की दो खुराकों के बीच कम से कम 28 दिनों का अंतर होना अनिवार्य होगा।

क्या WHO ने कोवैक्सिन (Covaxin) को बच्चों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है?

नहीं, WHO ने अभी तक बच्चों में इसके आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं दी है। हालांकि भारत बायोटेक ने इसे पास करने के लिए 9 जुलाई को WHO को आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। WHO का निर्णय आने में अभी कम से कम 1 से 2 माह का वक्त लग सकता है।

पढ़ें खास खबर
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *