बच्ची की मौत से आहत परिजनों ने डॉक्टर पर किया हमला। जानें उस रात क्या हुआ ?

THE NEWS FRAME

मरीज के परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा जानलेवा हमला करने के संबंध में जूनियर डॉक्टर ने साकची थाने में दिया लिखित आवेदन। 

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

एम०जी०एम० हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत से आहत पिता ने एमजीएम के एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी थी। इस सम्बन्ध में राँची, औरमाझी थानांतर्गत रुक्का ग्राम के रहने वाले 35 वर्षीय डॉ कमलेश उरॉव, पिता – सोमर उरॉव ने साकची थाने में दिया लिखित आवेदन दिया। डॉ कमलेश उरॉव वर्तमान मे एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे शिशु विभाग मे PG कर रहे हैं। 

उन्होंने लिखित आवेदन में कहा है की दिनांक 18.09.2023 को जब वे रात्री पाली में ड्यूटी दे रहे थे तब अन्य रोगियो के इलाज के साथ ही उन्होंने देवनगर, जमशेदपुर के अनु प्रधान नामक (उम्र 4 वर्ष 8 महिना) पिता – दिपक प्रधान का भी इलाज कर रहे थे। वह अचेत अवस्था में इमरजेंसी शिशू विभाग में  अपराहण 11 बजे भर्ती हुई थी। उसके बाद उसके स्वास्थ की गंभीर स्थिति के बारे मे लागातार उसके परीजनो को बताया जाता रहा है। लेकिन रात में करीब 1:20 बेज अपराहण में उसकी मौत हो गयी। 

इसके बाद मरीज के परिजनो एवं उनके सहयोगी जो करीब 10 से 15 लोग आकर PICU वार्ड मे जबरदस्ती घूसकर गाली गलौज एवं लात घुसा से मारपीट करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने हाथ में  कोई हथियार लिया हुआ था, जिसको लेकर उसने डॉ कमलेश उरॉव के सर, छाती, हाथ पर मारने लगा। इससे डॉ कमलेश उरॉव  के सर और कलाई से खुन बहने लगा। उनके बहुत चिलाने के बावजुद उनलोगो के ताडवं के भय से कोई मदद के लिए नही आ रहा था। उन्होने सभी स्टाफ को धमका कर भगा दिया, जिससे डॉ कमलेश उरॉव जख्मी होकर अचेत हो कर गिर गए। उसके बावजूद परिजन डॉ कमलेश उरॉव को मारते रहे। कुछ देर बाद जब वे वहां से चले गए तब उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। 

डॉ कमलेश उरॉव ने इस सम्बन्ध में मरीज के परिजनो के उपर साकची थाने में शिकायत दर्ज करते हुए अविलंब उचित कानूनी कार्यवायी करने का निवेदन किया है। 

Leave a Comment