सोशल न्यूज़
बचपन प्ले स्कूल में पैरेंट्स डे का आयोजन, डिजिटल युग में माता-पिता को बच्चों की देखभाल को लेकर हुआ विचार-विमर्श।
Jamshedpur : रविवार 24 जुलाई, 2022
बचपन प्ले स्कूल कबीर नगर कपाली में “पेरेंट्स डे” के अवसर पर पेरेंट्स डे सेलेब्रेशन का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी ने बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों को संबोधन करते हुए वर्तमान समय के डिजिटल युग के बच्चों को देख-भाल के तरीकों के बारे में विचार विमर्श किया।
आज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। साथ ही बच्चों के अभिभावकों के बीच इनडोर खेल का भी आयोजन किया गया। विजेताओं के दरमियान स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक़ अंसारी के द्वारा प्राइज़ का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरहा नाज़, शाहीना अखतर, अफशां इमरान, सना तबस्सुम, एजाजुल हक़, एकरामुल हक़, फरहान आलम, फैसल हूसेन का योगदान रहा।