बचपन प्ले स्कूल कपाली में बच्चों ने जाना स्वतंत्रता दिवस की महत्ता.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

बचपन प्ले स्कूल कपाली, स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्तिपूर्ण के साथ मनाया गया। इस दिन को मनाने के लिए स्कूल परिसर को झंडो से सजाया गया। सुबह 9 बजे सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए।

उल्लासपूर्ण जनसमुह की उपस्तिथि में विद्यालय के निर्देशांक मतीनुल हक अंसारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रधानाध्यापिका फरहा नाज द्वारा देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और  अपने भाषण में उन्की  वीरता का वर्णन भी किया। विद्यार्थीयो द्वारा देशभक्ति गीत गाये गये। फिर हमारे स्वतंत्र संग्राम और स्वतंत्र सेनानी की झाँकी की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।अंत में विद्यार्थी को  मिठाइयां वितरित  की गयी l

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अफशां इमरान, सना तबससुम, तानिया शौमैला, फलक, शाहीना अख्तर, साफिया, नगमा प्रवीन, एजाजुल हक, एकरामुल हक, शायेरा बीबी, सोनी प्रवीन आदि का भरपूर योगदान रहा। 

Leave a Comment