बगोदर में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक युवक सड़क पार कर रहा था, तभी डुमरी की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई। मृतक की पहचान हेंसला निवासी काजू सिंह के पुत्र के रूप में की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सिविल डिफेंस आयोजित किया आपदा में युवाओं की भूमिका” विषय पर बिस्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल के दिनों में कई सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment