बगोदर में चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

गिरीडीह/बगोदर, 25 अगस्त 2024: गिरीडीह जिला के सरिया अनुमंडल क्षेत्र के बगोदर में एक बड़ी अपराधी गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में लगे चार अपराधियों को बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों अपराधी दिल्ली के तिहाड़ जेल के सजायाफ्ता हैं, जिन्हें शनिवार को हरिहर धाम के पास से गिरफ्तार किया गया।

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस, एप्पल कंपनी के मोबाइल, और दो बाइक बरामद की गईं।

रविवार को गिरीडीह जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में देवघर के मधुपुर के जमुनिया टांड़ गांव निवासी सुधीर कुमार यादव, चतरा के जबराकुटी निवासी रंजित कुमार साहू, देवघर के मार्गोमुंडा फुल्ची गांव निवासी एंकर दास, और देवघर के कलहजोर निवासी मोहम्मद आरिफ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Crime Diary: Murder of 18-year-old daughter, father confesses crime 18 वर्षीय बेटी की हत्या, पिता ने कबूला जुर्म ।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि ये चारों अपराधी अवैध हथियार खरीदकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बगोदर पुलिस ने इन्हें हरिहर धाम के समीप से गिरफ्तार किया, जब वे किसी के घर डकैती करने जा रहे थे। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कबूल किया कि वे डकैती की योजना बना रहे थे।

प्रेसवार्ता के दौरान यह भी बताया गया कि अपराधियों द्वारा बिहार के किसी जिले से अवैध पिस्तौल की खरीद की गई है, और अब उस जिले की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में से सुधीर यादव तिहाड़ जेल में सजायाफ्ता है और 1997 में बलात्कार के आरोप में देवघर जेल जा चुका है। एंकर दास और आरिफ भी विभिन्न आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। ये सभी अपराधी अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े हुए हैं और विभिन्न अपराधों में लिप्त रहे हैं।

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इन अपराधियों के नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Comment