सरिया/बगोदर: बिहार से बंगाल गोवंश की तस्करी के लिए जा रहे तीन बड़े ट्रकों को बगोदर पुलिस ने जप्त कर लिया। यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के कोशी गांव की है, जहां ग्रामीणों ने गोवंश से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा। ट्रकों में गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंबा मोड़ पर तीनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। जप्त गाड़ियों में करीब चालीस गोवंश लदे हुए थे।
Read More : सरिया में गोवंश तस्करी का भंडाफोड़, ग्रामीणों ने तीन पिकअप वैन पकड़ी
पुलिस को इस तस्करी की गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी। एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में यह पुष्टि हुई कि गाड़ियों में क्षमता से अधिक गोवंश लदे हुए थे। हालांकि, वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहे।
बगोदर प्रशासन ने जप्त गोवंश को सुरक्षित थाने पहुंचाया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अब फरार चालकों और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने क्षेत्र में गोवंश तस्करी को लेकर चर्चाओं का माहौल बना दिया है।