Connect with us

उत्तर प्रदेश

बकेवर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुयी कथा: सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुई महिलाएं, कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत. Kalash Yatra in Bakewar.

Published

on

THE NEWS FRAME

इटावा, उत्तर प्रदेश। 

सोमवार को भरथना रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर के सामने परिसर में कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम कलश यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित स्थानीय लोग व कथावाचक पुराण मनीषी कौशिक जी महाराज के अनुयायी‌ भी शामिल हुए। 

THE NEWS FRAME

मंगल कलश यात्रा में बग्घी में कथावाचक श्रीकौशिक विराजित थे। सैकड़ों महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर पीताम्बर वस्त्र धारण कर चल रही थी। धवल वस्त्रों में पुरुष वृंद चल रहे थे। यात्रा में सबसे आगे महिलाओं का जनसमूह चल रहा था। और रास्ते में लोग कथा वाचक को फूलमाला पहनाकर उनका पूजन कर आशीर्वाद ले रहे थे। बैण्ड की सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे। रथयात्रा के मार्ग में अनेक मंचों से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। जिसमें इटावा रोड, भरथना रोड पर जलपान भी कराया गया। 

THE NEWS FRAME

इस दौरान कलश यात्रा में आयोजक सीके शुक्ला, मिथलेश शुक्ला, व्यवस्थापक धरणीधर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, बृजेश शर्मा, मोन्टू शुक्ला, कौशलेन्द्र तिवारी, आप जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी मृदुल, आदित्य मोहन शर्मा, रिषी शुक्ला, राहुल शुक्ला, योगेश शर्मा, सुधीर शर्मा, पुच्ची तिवारी, राहुल सविता, मोनू तिवारी, देवेश कठेरिया, सचिन कठेरिया, जितेन्द्र यादव नगला कले, आशीष पोरवाल उर्फ लालू , कल्लू यादव सहित सैकङों महिला व पुरूष ‌शामिल‌ रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज अलख निरंजन मय फोर्स के मौजूद रहे।

वीडियो देखें : 


THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *