बकरीद के अवसर पर आजादनगर थाना शांति समिति की हुई बैठक।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 14 जुलाई, 2021 को आजादनगर थाना परिसर में बकरीद के अवसर पर शांति समिति के सदस्य एवं बुद्धिजीवियों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पटामदा डीएसपी सुमित कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, पीएचडी के जे ई श्री पंडित कुमार महतो और थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा मौजूद थे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वासन दिया के पहले की तरह ही इस बार भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी। एवं बकरे और भेड़ की कुर्बानी होगी। नगर निगम से आग्रह किया गया है कि कुर्बानी के बाद जो वेस्ट मैटेरियल बचता है उसे मानगो नगर निगम द्वारा चिन्हित जगहों पर बने गड्ढों में ही दफन किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

बैठक में मुख्य रूप से पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने पुलिस प्रशासन द्वारा लॉ एंड ऑर्डर पर कोविड को देखते हुए हर संभव मदद की बात की।

आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, शेख बदरुद्दीन, बबलू नौशाद, अभिनव कुमार सिन्हा, राज़ी नौशाद, जावेद अख्तर अंसारी, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट ने मोइन उददीन अंसारी, मोहम्मद शब्बीर खान, सरदार जसवंत सिंह, शहीद परवेज उपस्थित हुए। 

वहीं शहीद परवेज ने त्योहार को कुशल पूर्वक मनाने के लिए अपने सुझाव दिए। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बकरीद के अवसर पर आश्वासन दिया के नगर निगम द्वारा साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, स्ट्रीट लाइट के मरम्मत त्योहार से पहले कर दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ताहिर हुसैन ने किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

बेस्ट वीडियो मीटिंग 250 मित्रों के साथ Google Meet पर।

Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?

नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।

मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।

Leave a Comment