बंदगांव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई ने चुनावी कार्यालय का नारियल फोड़ कर एवं फीता कटकर विधिवत रूप से किया उद्घाटन

चक्रधरपुर (जय कुमार ): चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि सेवा भाव व चक्रधरपुर की दशा-दिशा को बदलने के उद्देश्य से ही जनता की मांग पर वे चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार जिस तरीके से मिल रहा है उससे मेरी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को मतदान के दिन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर अवश्य रुप से मतदान करें, ताकि चक्रधरपुर में बदलाव हो सकें. इस अवसर पर मौजूद पूर्व उप प्रमुख जेम्स पुरती ने कहा कि पूर्व के जन प्रतिनिधियों को हम सभी देख चुके हैं, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, इस पर पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया.

THE NEWS FRAME

इस बार के विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारे पास शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवार के रुप में डॉ. विजय सिंह गागराई हैं, हमें मिलकर उन्हें जीत दिलाना है. इसके लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें. वहीं झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई ने कहा कि हम सभी ने निर्णय लिया है कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से शिक्षित प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई की जीत सुनिश्चित करना है. जनता की मांग पर ही डॉ. विजय सिंह गागराई चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए सभी को एकजुट होकर उन्हें जीत दिलाना है.

इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड आन्दोलनकारी श्याम गागराई, चंपाबा पंचायत समिति सदस्य गोयरा रुगु, पूर्व मुखिया चांपाबा सिविलन हेंब्रम, समाजसेवी सिंगराय पुरती, बंदगांव के पूर्व उप प्रमुख जेम्स पुरती, प्रकाश मुंडू, कोंतारी ग्राम मुंडा जेम्स मुंडा के साथ साथ काफी संख्या में समर्थक मौजुद थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment