बंदगांव के नया टोली में 25 केवी ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन,समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया

बंदगांव (Jay Kumar) – बंदगांव बाजार स्थित नया टोली में बिगद दो महीना से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हो रहें थे . जिसको लेकर ग्रामीणों की मांग पर बिजली विभाग से समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने 25 केवी ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. जिसका विधिवत उद्घाटन सोमवार को समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया.

मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि इस गांव में 40 से 50 घर है. मगर मात्र 16 केवि का बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. लोड अधिक होने के कारण बराबर बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. इसकी जानकारी मुझे मिलने पर बिजली विभाग को बोलकर यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा क्षेत्र में कोई भी समस्या हो उसकी जानकारी दें. समस्या का निदान कराया जाएगा .उन्होंने कहा चाहे बिजली ट्रांसफार्मर, सड़क, पेयजल, पुल पुलिया नदी,नाला कोई भी समस्या हो लिखित रूप से दे.

यह भी पढ़ें : 13 स्कूली वाहनों के कागजात फेल होने पर जुर्माना लगाया गया

हमारी कोशिश होगी कि संबंधित विभाग से मिलकर उन समस्या को जल्द से जल्द निदान कराया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लोग जागरुक हो और समस्या निदान के साथ-साथ आपसी एकता को भी बनाए रखें. उन्होंने कहा गांव में किसी भी चीज की कोई भी आवश्यकता हो सभी आपस मे मिलजुल कर उसे मदद करें एवं हमें भी सूचित करें , जितना संभव हो सके हम उसकी मदद कर करेंगे.

इस मौके पर मानसिंह मछुवा, सनिका मछुवा, मेघो मछुवा, श्रीराम मछुवा, प्रकाश नायक, खेदन मुंडरी, नारा मुंडरी, दुर्गा मछुवा, विष्णु मछुवा, पूरन मछुवा सहित काफी संख्या में ग्रामीण, महिला पुरुष शामिल थे.

Leave a Comment