फैकल्टी ऑफ़ एजूकेशन बी.एड. करीम सिटी कॉलेज में हुआ 2024 में वार्षिक खेल दिवस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

फैकल्टी ऑफ़ एजूकेशन बी.एड. करीम सिटी कॉलेज की ओर से 10 जनवरी 2024 को महाविद्यालय के द्वारा आयोजित वार्षिक खेल दिवस में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के संगठनकर्ता, प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज एवं बी.एड. डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर सुचेता भूईयां ने सफलता के साथ संपन्न करने के लिए श्रेष्ठ योजनाओं को सुनिश्चित किया मुख्य अतिथियों में श्रीमती विभूति अदेसारा सीनियर मैनेजर एच.आर. टाटा स्टील लिमिटेड और श्री बी. रामकृष्णन सीनियर मैनेजर टाटा फुटबॉल अकैडमी जमशेदपुर ने अपनी प्रेरणादायक बातचीतों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया साथ में डॉक्टर हसन इमाम टाटा हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर जमशेदपुर के चीफ कोच भी उपस्थित रहे। 

THE NEWS FRAME

आरमरी ग्राउंड में हुए इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अनेक खेल क्रियाओं से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस समारोह में भाग लेने वाले सेमेस्टर वन और दो दोनों के छात्र-छात्राओं ने उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा दिखाई। सेमेस्टर 1 की टीम रनर रही एवं सेम 2 की टीम विजई हुई। सेमेस्टर 2 के सुरेश सिंह (छात्र) एवं सेमेस्टर 1 की अनुराधा (छात्रा) बेस्ट एथलीट रहे। शांति बारला वूमेन’एस यूनिवर्सिटी B.ed की स्पोर्ट्स की प्रोफेसर के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया जिनकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती, यह सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड राज्य एवं राष्ट्र की जानी-मानी शख्सियत रही है।

Leave a Comment