फिलीपींस के मनिला शहर में मारे गए सिख युवक के परिजनों से मिले शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, दिया हर सम्भव मदद का भरोसा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : फिलिपिंस के मनीला शहर में मारे गए जमशेदपुर मानगो के युवक के परिवार को सान्त्वना देने शहर के प्रतिष्ठित और समाजसेवी   लोग आज दिनांक 14 जुलाई, 2021 को उनके घर गए। 

जिनमें मुख्य रूप से जमशेदपुर के पुर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार के प्रतिनिधि श्री इमरान, श्री रवि शंकर केपी, श्री त्रिलोक सिंह बिट्टू, श्री करन सिंह उपस्थित होकर शोक संवेदना पत्र सौंपा। वहीं डॉक्टर अजय कुमार ने दूरभाष पर मृतक के पिता श्री दयाल सिंह जी से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले रविवार को अपराधियों के द्वारा फिलीपींस की राजधानी मनीला में रेस्टोरेंट चलाने वाले मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी तरनजीत सिंह उर्फ सैमी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

झारखंड सिख विकास मंच ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है। फिलीपींस से कोई भी हवाई सेवा अभी उपलब्ध नहीं है इसलिए शव को लाया नहीं जा  सकता। इसलिए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से प्रार्थना की है कि वे भारत सरकार के सहयोग से मृतक का अंतिम दर्शन बुजुर्ग माता-पिता को कराने का प्रबंध करें।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?

नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।

मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।

भारत देश में अल्पसंख्यक और उनके सुनहरे भविष्य के विकास की कहानी – पार्ट 2


Leave a Comment