फिर मिलेगा सभी कार्ड धारियों को एक साड़ी और एक धोती।

THE NEWS FRAME

बहरागोड़ा |   झारखण्ड 

बहरागोड़ा प्रखंड  सभागार में मुख्यमंत्री सोना सोबरन धोती साड़ी  योजना का शुभारंभ माननीय विधायक आदरणीय श्री समीर मोहंती जी के कर कमलों द्वारा किया गया। बाहरगोड़ा प्रखंड में कुल 35811 साड़ी 21803 धोती तथा 13865 लूंगी का वितरण किया जाना है। सभी कार्ड धारियों को एक एक साड़ी तथा एक एक धोति/ लूंगी मात्र ₹10 प्रति वस्त्र के हिसाब से सरकार मुहैया करा रही है। जो कार्डधारी हरा राशन कार्ड,अंत्योदय कार्ड या लाल कार्ड रखते हैं उनको यह सुविधा दी जा रही है। 

इस अवसर पर माननीय विधायक ने मुख्यमंत्री के इस विजन तथा उनकी सोच को सामने रखा तथा कहा कि सरकार अधिक से अधिक लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को जोड़ना चाहती है जिससे कि अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति इसका फायदा उठा सके। सरकार अपना सामाजिक सुरक्षा का दायित्व निभाते हुए इस योजना को लाई है जिसका आम जनता के बीच बहुत ही ज्यादा सराहना हो रही है। 

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी  बहारागोरा, सीईओ बहारागोरा, प्रखंड प्रमुख बहारागोरा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहरागोड़ा, जनप्रतिनिधि तथा दूरदराज से आए हुए लाभुक एवं प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने भाग लिया तथा साथ ही माननीय विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा 21 लाभुकों के बीच धोती साड़ी लूंगी का वितरण किया गया।

Leave a Comment