फाइनेंस और भाड़ा पर फोर व्हीलर चलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कई गाड़ियों को बेचकर करोड़ों की हेरा फेरी के मामले में मुकेश यादव पुलिस की गिरफ्त में

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

फाइनेंस और भाड़ा पर फोर व्हीलर चलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कई गाड़ियों को बेचकर करोड़ों की हेरा फेरी के मामले में मुकेश यादव पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस उसके पिता को भी जेल भेजने की तैयारी में है। एक गाड़ी बरामद की जा चुकी है जबकि अन्य की तलाश जारी है, वहीं अपराधी बाप बेटे को पुलिस रिमांड पर ले सकती है। बता दें कि इस धंधे से एक महिला सुनीता उर्फ कविता, जो भालुभाषा की रहने वाली है, फरार है। महिला पुलिस टीम उसकी छापेमारी में जुटी है।

मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला निवासी मुकेश यादव, पिता दुखु यादव, परसुडीह थाना के खिलाफ परसुडीह थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके द्वारा निशानदेही पर धोखाधड़ी के 8 वाहनो को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

बता दें कि मुकेश यादव ने चार चक्का वाहन को भाड़े पर लगाने के नाम से किसी अन्य को बेच दिया करता था।

मामला तब उजागर हुआ जब जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनीता अग्रवाल के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर धोखाधडीं मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला निवासी मुकेश यादव, पिता दुखु यादव, परसुडीह थाना के खिलाफ परसुडीह थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके द्वारा निशानदेही पर धोखाधड़ी के 8 वाहनो को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

बता दें कि मुकेश यादव ने चार चक्का वाहन को भाड़े पर लगाने के नाम से किसी अन्य को बेच दिया करता था, जिसकी सूचना सुनीता अग्रवाल के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Leave a Comment