फाइनेंसर वालों ने रोका ब्रेजा कार, मानगो चौक में हुआ हंगामा।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023  

मानगो थाना अंतर्गत कल मानगो चौक के समीप लोगो ने एक लाल कलर की ब्रेजा कार को घेर कर हंगामा किया, उसमें दो लड़के सवार थे जो एग्जाम देने गलुडीह के लिए निकले थे। पहले तो मामला किडनैपिंग का लगा। लेकिन पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला की, उस कार के फाइनेंस का अमाउंट बाकी था। फाइनेंस कंपनी के कुछ लोग, अक्सर इस तरह की गुंडागर्दी करते है। वे लोग उस कार को ज़बरन रुकवाकर उसमें ज़बरजस्ती बैठ गए और फिल्मी तरीके से गाड़ी रुकवा कर उनपर पिस्टल तान दिया। और कहा की गाड़ी छोड़ कर चले जाओ। जब उन दोनो ने मना किया तो उनको लेकर मानगो चौक होते हुए जाने लगे। 

कार सवार लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए कार का हैंड ब्रेक खींच कर कार की चाबी निकाल कर दोनों जल्दी से बहार निकल गए और आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी। 

तभी वहां मौजूद लोगो ने प्राथमिकता देते हुए कार को चारो ओर से घेर लिया और मानगो थाना को इस बात की सूचना दी। मौके पर मानगो थाने से जीप तुरंत पहुंची और वहां मौजूद लोगों को शांत कराकर सबको थाना ले गयी। 

इस वारदात में मानगो थाना के थाना इंचार्ज श्री विनय कुमार ने बहुत एहम  भूमिका निभाई।  उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद कार को चला कर मानगो  थाना लाये और मामले को बहुत अच्छे से संभाल लिया। उनकी इस तत्परता से बहुत बड़ा      एकदम शांत तरीके से संभाल गया। पूछताछ मे कार सवार ने खुद को धाकीडीह का रहने वाला बताया और अपने पापा का नाम मोहम्मद सर्वर बताया।

Leave a Comment