प्लेन क्रैश नेपाल के पोखरा में एक प्लेन क्रैश में 72 यात्रियों की गई जान।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 16 जनवरी, 2023 

रविवार 15/01/2023 को नेपाल के पोखरा में येती एयरलाइंस का यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे 72 लोगो की जान चली गई। यह प्लेन पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पूरे एयरपोर्ट कर्मचारी और नेपाल के पूरे एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में हड़कंप बच गया। आनन-फानन में बचाव कार्य चालू किया गया। पूरे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। ये यात्री विमान 72 सीटर विमान था, जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे, जिनको बचाया नहीं जा सका और 72 लोगो की जान एक झटके में खत्म हो गया। ये विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले की काठमांडू से उड़ा था। क्रू मेंबर का नेतृव कैप्टन कमाल केसी कर रहे थे। 

THE NEWS FRAME

येति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बारतौला ने बताया की प्लान जैसी ही दुर्घटना ग्रस्त हुई उसमे तुरंत आग लग गई, हमारे एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत कोशिश करने के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन निहायती अफसोस की बात ये रही की हम किसी भी यात्री को बचा नही पाए। इस दुर्घटना की पूरी तरह प्लेन के ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद जानकारी दी जा सकती है की आखिर क्यों ये प्लेन क्रैश हुआ है।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment