प्रो एमएमए नेशनल चैंपियनशिप में एके एमएमए अकैडमी के धनोराम हासदा बने चैंपियन।

आदित्यपुर : आदित्यपुर 02 के एक ग़रीब घर के बेटे ने प्रो एमएमए नेशनल चैंपियनशिप में किया अपने माँ बाप और महागुरु अंगराज का नाम रोशन। धनोराम ने स्ट्रॉ-वेट 52 किलो में झारखंड के लिये गोल्ड मेडल जीता।

यह भी पढ़ें : डा. अजय को मिल रहा लोगों का समर्थन टिनप्लेट,भुईंयाडीह और भालूबासा में चला जनसम्पर्क अभियान

THE NEWS FRAME

धनोराम हासदा के महागुरु अंगराज जी का कहना है की धनोरम एमएमए की ट्रेनिंग को लेकर बहुत ही फोकस्ड और मेहनती है, वे रोज़ सुबह 6 बजे आदित्यपुर से 20 किमी साइकिल चला कर तुईलाडूँग्री कम्युनिटी सेंटर में स्थित “एके एमएमए अकैडमी” में आ कर जी तोड़ मेहनत करते है, और 2-3 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद वे टिस्को में इलेक्ट्रिकल मैकेनिक का 09 घंटों की जॉब करते।

कोच अंगराज का कहना है की अपनी ज़िंदगी की मुसीबतों से लड़ने वाले बच्चे ही इतिहास रचते है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment