Connect with us

झारखंड

प्रोजेक्ट अन्वेषण के तहत सरकारी स्कूल के 11वीं के बच्चों को शहर के निजी कंपनी, संस्थाओं का कराया जाएगा एक्सपोजर विजिट

Published

on

THE NEWS FRAME
  • जिला प्रशासन की पहल- प्रोजेक्ट अन्वेषण के तहत सरकारी स्कूल के 11वीं के बच्चों को शहर के निजी कंपनी, संस्थाओं का कराया जाएगा एक्सपोजर विजिट
  • जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी स्टेकहोल्डर के साथ किया बैठक, कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई, शिक्षा विभागीय पदाधिकारी, कंपनी व संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल

जमशेदपुर : जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 11वीं कक्षा के बच्चों को शहर के निजी कंपनियों एवं संस्थाओं में एक्सपोजर विजिट कराने की पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में चिन्हित कंपनियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने उक्त को लेकर बताया कि जिले में कुल 135 हाई स्कूल में से पहले फेज में 15 स्कूलों को चिन्हित किया गया है। इन 15 स्कूल में से सिर्फ 11वीं कक्षा के 30-30 बच्चों का विभिन्न कंपनियों एवं संस्थाओं का शैक्षणिक भ्रमण 8 जनवरी से शुरू होगा । बैठक में पहले फेज के लिए चिन्हित 15 स्कूलों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे। उन्होने सभी प्राचार्य से 11वीं कक्षा के बच्चों के बीच आंतरिक प्रतियोगिता कराते हुए 30 बच्चों के चुनाव का निर्देश दिया ।

बच्चों के एक्सपोजर विजिट को लेकर इंडो डेनिश टूल रूम, आदित्यपुर, टाटा मोटर्स, ट्राइबल कल्चर सेंटर, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, जे.एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, एन.टी.टी.एफ, शूटिंग रेंज, हॉर्स राइडिंग, नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टाटा फुटबॉल एकेडमी, टी.एस.ए.एफ रॉइंग एकेडमी, टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, सी.एस.आई.आर-एन.एम.एल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस को चिन्हित किया गया है । वहीं जिन 15 स्कूलों के बच्चे पहले फेज में एक्सपोजर विजिट के लिए आएंगे उनमें 1. अष्टकोशी प्लस टू हाईस्कूल, भालुकरपातरा, डुमरिया 2. मनोहरलाल प्लस टू हाई स्कूल, चाकुलिया 3. शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल, मुसाबनी 4. उत्क्रमित हाई स्कूल, सिमुलडांगा, गोलमुरी सह जुगसलाई 5. पिपुल्स एकेडमी प्लस टू हाई स्कूल, गोलमुरी सह जुगसलाई 6. आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सीतारामडेरा, गोलमुरी सह जुगसलाई 7, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस साक्ची 8. बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल, बर्मामाइंस 9. नरसिंहगढ़ प्लस टू हाईस्कूल, धालभूमगढ़ 10. दिघीभूला प्लस टू हाई स्कूल, बोड़ाम 11. एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पटमदा 12. मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, घाटशिला 13. प्लस टू हाई स्कूल, बहरागोड़ा 14. वी.एन प्लस टू हाई स्कूल, हल्दीपोखर, पोटका 15. उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल, ज्वालकाटा, गुड़ांबादा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सभी प्रखंडों को नया कल्याण छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि बच्चों का यह शैक्षणिक भ्रमण एक प्रकार से फन एक्टिविटी होगा जिसमें बच्चे मनोरंजक तरीके से व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। कंपनियों एवं संस्थाओं की कार्यप्रणाली, उत्पाद, कंपनी का संगठन आदि के बारे में जानकारी के साथ-साथ किस अहर्ता को पूरी कर नौकरी कर रहे हैं? शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से मुख्यत: अपने आसपास की चीजों को लेकर बच्चों की चेतना को बढ़ाना है । उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन को एक दिशा देने की है जिससे वे कुछ नया सीख सकें और जीवन में कुछ अलग करने के लिए प्रेरित हो सकें। वहीं खेल व संस्कृति को बढ़ावा देते संस्थाओं का भ्रमण कर बच्चे विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू होने के अलावा खेल के क्षेत्र में कैसे कैरियर बनाया जा सकता है इस विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, निजी कंपनी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पहले फेज के लिए चिन्हित 15 स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *