प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर किया प्रेमिका का बलात्कार।

THE NEWS FRAME

शादी का झांसा देकर प्रेमी कई महीनों तक उसके साथ बनाता रहा शारिरिक सम्बन्ध। प्रेमिका की मासूमियत का फायदा उठाते हुए एक दिन दोस्तों संग उसने कर डाला गैंगरेप।

Crime डायरी : बुधवार 29 दिसम्बर, 2021

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत बस नाम के ही रह गए हैं। वहीं झूठी दोस्ती करके और प्यार का नाटक करते हुए लड़की के साथ गलत करना कुछ लोगों की फितरत हो गई है। अपनी हवस को मिटाने के लिए लोग इस कदर हैवान बन गए हैं कि अपने पापों के कर्म का भी डर नहीं है। 

ऐसी ही एक घटना झारखण्ड राज्य के पलामू जिला में स्थित करमा गांव का है। जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी पर भरोसा करते हुए उससे मिलने आई और बदले में उसे मिला गैंग रेप का तोहफ़ा।

बेरहम प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका का किया बलात्कार।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दिखाया गया था कि पेड़ से बांधकर एक लड़के की पिटाई की जा रही है। इस वीडियो के सम्बंध में यह भी बताया गया कि  यह लड़का अपने दोस्तों संग अपनी प्रेमिका का ही बलात्कार कर दिया है, गांव वालों ने इसे बंधक बना पुलिस को सूचना दी है।

प्रेमिका ने इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि 13 दिसंबर को प्रेमी ने उसे मिलने के लिए किसी एकांत जगह में बुलाया। जहां प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान लड़की बेहोश हो गई। प्रेमी और उसके दोस्त सकते में आ गए कि कहीं ये मर तो नहीं गई। गांव के ही किसी ग्रामीण ने इन्हें यहां कुकर्म करते हुए देख लिया और ग्रामीणों को खबर कर दी। मौके पर ग्रामीण पहुंच कर चारों आरोपियों को पकड़ पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। 

बता दें की लड़की का प्रेमी जिसका नाम खुश्तर अंसारी उर्फ अरमान राजा है के साथ उसका प्रेम संबंध था। और प्रेमी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 

लड़की ने पुलिस को यह भी बताया कि 14 नवंबर को उसकी मां व भाई किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इसकी खबर प्रेमी को लगी वह उसके घर आया और उसके साथ नाजायज संबंध भी बनाया। इस दौरान प्रेमी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें ले ली। अब अक्सर वह इन वीडियो और फ़ोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। 13 दिसंबर के दिन भी प्रेमी ने लड़की को फोन करके धमकाया और अकेले सुनसान जगह पर बुलाया। इस डर की वजह से वह अपने प्रेमी से मिलने चली गई। प्रेमी उसे लेकर वहां पहुंचा, जहां तीन दोस्त उसका पहले से इंतजार कर रहे थे। मौका न गंवाते हुए वहशी दरिदों की तरह वे सभी लड़की पर टूट पड़ें और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दुर्घटना को लड़की बर्दास्त न कर सकी और बेहोश हो गई। 

इसी बीच ग्रामीणों ने चारों को पकड़ पेड़ से बांध दिया और  उनकी कुटाई कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर की, तबतक लड़की को भी होश में लाया गया। पुलिस ने चारों को पकड़ कर जेल भेज दिया है वहीं पिटाई करने वाले ग्रामीणों को भी थाने ले गई थी।  

Leave a Comment