प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात – लोक सांस्कृतिक मंच।

Adityapur : रविवार 1 अगस्त, 2021

हिंदी व उर्दू जगत के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद  की 141 वीं जयंती पर लोक सांस्कृतिक मंच द्वारा ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन आज दिनांक 1 अगस्त, 2021 को संध्या 4:00 बजे किया गया। 

THE NEWS FRAME

आज के कार्यक्रम का विषय था – “प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात” के परिचर्चा में उपस्थित प्रबुद्ध जनों के द्वारा वक्तव्य रखे गए एवं उनके रचनाओं को वर्तमान परिस्थिति में भी अध्ययन कर समाज में अपना योगदान देने के प्रति प्रेरित किए ।

वक्तागण के रूप में अंशुमाला झा (सेवानिवृत्त हिंदी अध्यापिका एवं स्वतंत्र लेखिका), सुमिति पाठक (हिंदी अध्यापिका, गायत्री शिक्षा निकेतन) और सुशांत सरकार (सचिव ईश्वरचंद्र विद्यासागर जन्मद्वीशतवार्षिकी कमेटी, सरायकेला) शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में संगीत की प्रस्तुति दुर्गावती मिश्रा, स्मृति, कृष्णा मजूमदार, आलोक सरकार, रूपा सामंत और अंबिका कुमारी के द्वारा किया गया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गिरि एवं धन्यवाद ज्ञापन मौसुमी मित्रा ने किया। और आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल बर्मन, राजू कुमार, देवा मुखी, अमन कुमार, दीपक कुमार, अंजना भारती एवं रूपा सामंत आदि की अहम भूमिका रही।

सभी ने एकमत होकर के यह महसूस किया है कि यदि साहित्य को आज बेड़ियों से मुक्त कराना है तो जरूरत है एक तरफ मौजूदा सामाजिक राजनीतिक समस्याओं के चरित्र को ठीक तरीके से समझ कर उसके आमूल परिवर्तन के परिपूर्ण और आवश्यक आंदोलन निर्मित करना तो दूसरी तरफ मुंशी प्रेमचंद के साहित्य-रस को आज के युग के लिए उपयोगी साहित्य-सृष्टि के प्रयास में एकजुट होना। इस दृष्टिकोण को सामने रखकर देश के अंदर एक स्वस्थ सामाजिक वातावरण निर्मित करने की लगन के साथ यदि हम प्रेमचंद को याद करते हैं तभी उन्हें याद करने की सार्थकता रहेगी।

पढ़ें खास खबर– 

अनमोल हीरा – शिक्षाविद श्री केशव मिश्रा।

झारखंड में नए रक्त केंद्र खोलने हेतु आमंत्रण। अंतिम तिथि है 10 अगस्त, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई।

झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।

Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।

Leave a Comment