प्राप्त सूचना के आधार पर आज मुझे एक असहाय महिला जो माँग कर अपना गुजर-बसर सडक के किनारे तिनप्लेट गेट के पास करती थी.. रवि जायसवाल

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

युवा समाजसेवी रवि जायसवाल ने रोड पर पड़ी महिला का कराया इलाज। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया –

“प्राप्त सूचना के आधार पर आज मुझे एक असहाय महिला जो माँग कर अपना गुजर-बसर सडक के किनारे तिनप्लेट गेट के पास करती थी. विगत 2 महीने से उस के पैर मे कीड़े लग गए थे जिस कारण बड़ा जख्म हो जाने के कारण चलना – फिरना बंद हो गया था। आज सुचना मिलते ही मैं और मेरी टीम ने उसे एम.जी.एम अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया और इस महिला के इलाज मे पैसा खर्च अतः उस का सारा जिम्मा उठाया। दृश्या काफी ही दर्दनाक व भयावह था मगर इंसानियत के नाते हमने अपना फर्ज को पूरा किया।”

THE NEWS FRAME

Leave a Comment