प्राथमिक विद्यालय वारिस कॉलोनी के पांचवी के छात्रों को सफल होने पर दी गई बिदाई।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखंड

आज दिनांक 24/6/23 वारिस कॉलोनी स्थित वारिस कॉलोनी प्रार्थमिक उर्दू विद्यालय में पांचवी कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को अच्छे नंबर पाने पर दी गई बधाई। वारिस कॉलोनी उर्दू प्रार्थमिक विद्यालय जो के कक्षा पांच तक बच्चों को शिक्षा देती है स्कूल की प्रधानाचार्य मेहर जहां की मौजूदगी मे आज कक्षा पांचवी में सफल होने वाले छात्रों के अभिभावकों को बधाई दी गई और छात्रों को उपहार भी दिया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव व मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे जिन्होंने अपने हाथों से असलम हुसैन, शाहबाज अंसारी, आराम अंसारी, सिद्धिक, अयान, तेहरीमा परवीन, सायमा परवीन, आयशा परवीन, राजिया परवीन और शाहीना परवीन को उपहार भेंट कर आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया।  साथ ही स्कूल में पढ़ रहे अन्य बच्चों को भी पुरुस्कार दिया। 

जिसमे असलम हुसैन को अच्छी शिक्षा के लिए, अरमान अंसारी को अच्छी लिखाई के लिए, शाहबाज अंसारी को अच्छे साफ सुथरे यूनिफॉर्म में आने के लिए, अयान, सिद्धिक, राजिया परवीन एवं शाहीना को ओबेडिएंट छात्र, आयशा को डिसिप्लिन, तहरीमा परवीन को कंसिस्टेंट, सायमा परवीन को स्कूल में अच्छी भागीदारी के लिए, नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए, अच्छी पढ़ाई, साफ सफाई के लिए रुकसार परवीन, सबा परवीन, फातमा परवीन, शाहिद अंसारी, हमीदा खातून को पुरुस्कार भेंट किया। 

आज के इस कार्यक्रम में आजाद अंसारी, अफताब आलम, हुमा जोहरा खान और स्कूल की सभी शिक्षिका भी मौजूद थे। स्कूल के प्रधानाचार्य मेहर जहां में बच्चों की अच्छे भविष्य की कामना की।

Leave a Comment