प्राचार्य वारिस सरवर इमाम पर लटकी निलंबन की तलवार, अल कबीर पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल को साबित करनी होगी अपनी योग्यता।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 15 दिसंबर, 2022 

कोपाली स्थित अल कबीर पॉलिटेनिक कॉलेज के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलसचिव ने चिट्ठी लिख कर अपनी योग्यता साबित करने को कहा है। प्राचार्य को अपने योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेजों सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है। 

चिट्ठी में कहा गया है की उनके द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में प्राचार्य पद की योग्यता स्पष्ट नहीं हो पा रही है। AICTE के द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में निर्गत Deficiency Report के eligible as per AICTE Norms में NO अंकित किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय के द्वारा गठित निरीक्षण समिति के प्रतिवेदन में भी AICTE Norms के अनुरूप प्राचार्य नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है। अब उन्हे अपने प्राचार्य पद की योग्यता साबित करने हेतु कुलपति कार्यालय में सभी साक्ष्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 

कॉशन मनी को लेकर पहले से चल रहा है विवाद

अल कबीर पॉलीटेक्निक के छात्रों द्वारा पहले से कॉशन मनी को लेकर विवाद चल रहा है, छात्र छात्राओं की माने तो उनका कॉशन मनी कॉलेज द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है, यह रकम लाखो में बताई जा रही है। कॉलेज प्राचार्य और प्रबंधन छात्रों को कॉलेज में पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद भी कॉलेज का चक्कर लगवा रहे है, जिससे कई बार कॉलेज में विवाद की स्थित पैदा हो चुकी है।

Leave a Comment