प्राकृतिक वातावरण की गोद में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (पूर्वी सिंहभूम इकाई) ने मनाया वन भोज

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 26 दिसम्बर, 2021

वर्ष 2021 के अंत में तीनों सेना से सेवानिवृत्त गौरव सेनानियों के परिवार ने जमशेदपुर के डिमना की वादियों में आज वन भोज सह पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लौह नगरी के सभी नगरों से आर्मी एयरफोर्स और नेवी सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपने परिवार एवं बच्चों के साथ शामिल हुए। 

सभी सदस्यों ने बारी-बारी अपने परिवार का विस्तृत परिचय साझा किया। आज के कार्यक्रम का संचालन हरेन्दू शर्मा एवं दीपक मलिक,  विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष किशोर सिंह ने किया जबकि  सभी सैनिक परिवार का परिचय कराने में प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह अहम भूमिका निभाई। आज के पिकनिक का आकर्षण निम्नलिखित खेलों में रहा

1. पासिंग दी बाल

प्रथम – ख्याति वर्मा

द्वितीय – विशाखा सिंह

तृतीय – आराध्या कुमारी


2 म्यूजिकल चेयर 

प्रथम – मीना सिंह

द्वितीय – संगीता शर्मा

तृतीय – विशाखा सिंह


3 बॉल एन्ड स्पून बैलेंसिंग

प्रथम – सीमा ठाकुर

द्वितीय – विशाखा सिंह

तृतीय – परी कुमारी


4 हिट द टारगेट 

प्रथान – आयुष कुमार सिंह

द्वितीय – दिब्यांशु दुबे 

तृतीय – आराध्या कुमारी


5 बैलून फुलाने का कंपटीशन

प्रथम – प्रीति चौहान

द्वितीय – हेमा

तृतीय – विना पानी दास

इस प्रकार सर्वाधिक गेम की विजेता रही विशाखा सिंह पुत्री सार्जेंट अजय कुमार सिंह।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम के संयोजक रमेश शर्मा, मार्केटिंग टीम के साथ साथ मानगो नगर के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज के कार्यक्रम में राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, रमेश सिंह, बलजीत सिंह, विजय शंकर पांडे, प्रमोद कुमार, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राज कुमार, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार सिंह, अनुज सिंह, संजय पाठक, वरुण कुमार, मुन्ना दुबे, रामजीत प्रसाद, रामजी सिंह, आनंद पाठक, बलजीत सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, चंद्र भूषण सिंह, पंकज कुमार सिंह, महेंद्र महतो, संजय दुबे, संजय कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, बरमेश्वर पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, अनुभव कुमार सिंह, संजीव कुमार वर्मा, अर्जुन ठाकुर, ललन शाह, कन्हैया कुमार, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार यादव आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक अपने परिवार के साथ शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment