प्रशासन मुस्तैद – चलाया जा रहा विशेष अभियान। लाईन होटल व ढाबों में औचक छापेमारी अभियान, नव वर्ष के दौरान अवैध शराब कारोबारियों पर रहेगी कड़ी निगरानी।

 

THE NEWS FRAME

 मुख्य बिंदु :

▪ नव वर्ष के दौरान अवैध शराब कारोबारियों पर रहेगी कड़ी निगरानी, प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान 

▪ जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने सभी सीओ एवं कार्यापालक दण्डाधिकारी को आबकारी एवं पुलिस विभाग के साथ लाईन होटल व ढाबों में औचक छापेमारी अभियान चलाने के दिए निर्देश  

Jamshedpur : शुक्रवार 30 दिसम्बर, 2022

नए साल के आगमन पर अवैध शराब बिक्री, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी तरह से अवैध शराब की बिक्री नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं कार्यापालक दण्डाधिकारी को आबकारी विभाग तथा संबंधित थाना की पुलिस बल के साथ लाईन होटल एवं ढाबों में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए लगातार जांच अभियान चलायें। चूंकि यह नए साल के जश्न का मौसम है, इसलिए नजर रखें और आस-पास के राज्यों से सड़क या किसी भी माध्यम से आने वाली अवैध शराब पर रोक लगाएं। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

उपायुक्त ने कहा कि नया वर्ष खुशियां मनाने के लिए है ना की शराब पीकर हुड़दंग करने और दूसरों की खुशियों में बाधा उत्पन्न करने के लिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष की खुशियों का आगमन अपने परिवारजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाएं, दूसरों की भावनाओं का भी सम्मान रखें। 

Leave a Comment