प्रशासन की तत्परता से आग पर पाया गया काबू, नहीं हुआ जानमाल का कोई नुकसान।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 30 दिसम्बर, 2022

पटमदा प्रखंड में बनकुचिया ग्राम के माझी टोला में आबादी के बीच एक पेड़ में आग लगे जाने की सूचना पर प्रखंड प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए बड़ी घटना को होने से टाल दिया। 

देर रात पौने दो बजे अंचलाधिकारी को आग लगने की सूचना मिलने पर वे तत्काल कमलपुर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। जिस पेड़ में आग लगी थी उसके चारों तरफ कई घर थे। आग के फैलने पर जान माल की क्षति हो सकती थी। पेड़ के पास में ही बिजली का 440 वोल्ट का तार भी गुजरा हुआ है। आग लगने के उपरान्त भी उस तार में बिजली का प्रवाह हो रहा था, जिसे और गम्भीर क्षति हो सकता थी। तत्काल सीओ द्वारा बिजली विभाग के अभियंता को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई एवं उस क्षेत्र की बिजली बन्द कराई गई। साथ ही जमशेदपुर में अग्निशमन विभाग से संपर्क कर अग्निशमन वाहन बुलाया गया।

देर रात्रि  2.00 बजे से रात्रि 3.30 तक इस राहत बचाव कार्य को चलाते हुए आग पर काबू पाया गया। सीओ पटमदा ने कहा कि पुलिस बल, अग्निशमन विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से चलाये गए राहत बचाव कार्य में किसी भी तरह से जान माल की क्षति नहीं हुई तथा बिना किसी नुकसान के आग पर काबू पाने में सफलता मिली।    

THE NEWS FRAME

Leave a Comment