प्रयास एक कदम संस्था ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रचार और प्रसार में सहयोग देने के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

Jamshedpur : बुधवार 28 जुलाई, 2021

आज जमशेदपुर की सामाजिक संस्था प्रयास एक कदम के सदस्यों द्वारा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार को टीकाकरण करवाने हेतु  एक ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के द्वारा संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त महोदय से यह मांग कि की वर्तमान समय में जमशेदपुर के कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है और जिनके पास है वह सिर्फ कॉल करने के लिए ही स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। ऐसे में कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं कर पाते हैं। जिस कारण टीकाकरण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

THE NEWS FRAME

संस्था प्रयास एक कदम झारखंड राज्य में लगातार पिछले चार वर्षों से सामाजिक सेवा प्रदान कर रही है। इसी क्रम में यह संस्था जमशेदपुर के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाना चाहती है। जिसके लिए उपायुक्त महोदय से आग्रह किया गया है कि संस्था को टीकाकरण के प्रचार एवं प्रसार हेतु अनुमति प्रदान करते हुए डॉक्टरों की टीम उपलब्ध कराएं। जिससे समय – समय पर शिविर आयोजित कर आम जनमानस को कोविड-19 का टीका लगवाया जा सके और सरकार की प्रथम प्राथमिकता में सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त कर सके।

इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा रेनू शर्मा, महासचिव प्रेम दीक्षित, उपाध्यक्ष निशा परवीण, अभिषेक कुमार शर्मा तथा रीता शर्मा उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर– 

मनुष्य वास्तविक मूल्यवान वस्तु को गंवा कर, नश्वर वस्तु के पीछे लगा रहता है। जिसका वास्तविक जीवन में कोई महत्व नहीं है।

झारखंड के मोबाइल चोरों का एक गैंग हुआ गिरफ्तार। 62 चोरी के मोबाइल सहित 6 चोर हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त में।

15 भूमाफिया और रंगदार हुए गिरफ्तार : देवघर पुलिस की एक और सफलता।

देवघर पुलिस की सक्रियता के बल पर लगातार साइबर अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं

Leave a Comment