‘प्रयास एक कदम’ संस्था के रेणु शर्मा को एमजीएम अस्पताल ने किया सम्मानित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 14 जून, 2022

संस्था ‘प्रयास एक कदम’ जमशेदपुर के प्रमुख सरकारी अस्पताल एमजीएम में पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर का  आयोजन कर रही है। जिसे देखते हुए एमजीएम ब्लड बैंक के चिकित्सकों द्वारा जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर वीके गुप्ता और डॉक्टर श्वेता सहाय ने संस्था की संचालिका  रेनू शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य राघव कुमार, हुसैनारा, ऋतुराज, अशोक कुमार, पूजा अग्रवाल, राजीव शर्मा, अन्नपूर्णा पल्लवी,  सुष्मिता, रीता शर्मा, ललिता देवी, बबिता जसवाल आदि लोग उपस्थित थे।
THE NEWS FRAME

प्रयास एक कदम संस्था की संचालिका रेणु शर्मा ने बताया कि इस सरकारी अस्पताल में दूरदराज से गरीब परिवार अपने बीमार सदस्यों को लेकर पूरी आशा के साथ आते हैं। ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। संस्था ऐसे लोगों के विश्वास को बनाये रखने के लिए और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में अपना छोटा सा सहयोग देती है। संस्था के प्रयास से रक्तदान द्वारा समय पर जरूरतमंद मरीज को रक्त मिल जाए इससे बढ़कर खुशी की बात और क्या होगी। किसी भी व्यक्ति की मौत रक्त की कमी के कारण ना हो यह हमारी संस्था का प्रयास रहेगा।

Leave a Comment