प्रयास एक कदम के द्वारा मानगो में लगा नेत्र जांच शिविर। जिसमें 87 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।

Jamshedpur : सोमवार 2 अगस्त, 2021

सामाजिक संस्था प्रयास एक कदम के द्वारा लोगों के लिए कई बार सामाजिक कार्य किये गए हैं। जिस क्रम में आज दिनांक 2 अगस्त, 2021 जवाहर नगर मानगो के रोड नंबर – 10, रसीद खटाल के पास नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

THE NEWS FRAME

बता दें कि आज का यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था प्रयास एक कदम की अध्यक्षा रेणु शर्मा के नेतृत्व एवं संस्था की सदस्य निशा परवीन के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्वी जमशेदपुर के विधायक श्री सरयू राय उपस्थित रहे। 

आज का कार्यक्रम जमशेदपुर के सबसे बड़े नेत्रालय हॉस्पिटल, पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ एवं डॉक्टरों की एक टीम ने शिविर में आए 87 स्थानीय लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया। 

मौके पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रेणु शर्मा, पुजा अग्रवाल, रीता शर्मा उपस्थित रहीं। वहीं शिविर आयोजित करने में जमशेदपुर के युवा प्रेम दीक्षित, नीरज शुक्ला, पुजा उपाध्याय, रिजवान शेख, मंजूर, आफताब, मक़सूद, असगर के साथ स्थानीय निवासीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


पढ़ें खास खबर– 

नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल अगस्त महीने में कौन सा त्योहार आप मना सकते हैं, जाने एक क्लिक में।

सक्रिय हुई झारखंड पुलिस, दो घटनाओं का किया पर्दाफाश, मात्र 3 दिन में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार।

प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात – लोक सांस्कृतिक मंच।

क्या आप अबतक का कोरोना अपडेट जानते हैं? नहीं, तो एक नजर जरूर डाल लें। खतरा अभी टला नहीं हैं।

Leave a Comment