प्रयाग मेडिकल के द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

आज भालूबासा करमिया मुस्लिम स्कूल परिसर मे प्रयाग मेडिकल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे अनुभवी  डॉक्टर्स  डॉ एस के रंजन, डॉ सौम्या झा, डॉ डी चंद्रा, द्वारा नेत्र जाँच, ब्लड प्रेशर, शुगर अन्य जांच के साथ – साथ रियायती दर पे दवाओं का वितरण किया गया। जहाँ  कुल 130  लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया, वही इस शिविर के आयोजक श्री राजन गुप्ता (प्रयाग मेडिकल) के सामाजिक सेवा कार्यो की प्रसंसा की, श्री राजन गुप्ता ने भी आगे भविष्य में और भी सहयोग का आस्वासन दिया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment