प्रभात खबर के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित ‘अस्पताल की स्थिति में सुधार के लिए 35 सदस्यीय टीम, पर बेकार’ का खंडन करता जिला प्रशासन। बताया, उक्त शीर्षक से छपी खबर सत्य से परे एवं भ्रामक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 4 .7. 2023 को प्रभात खबर के मुख्य पृष्ठ  पर प्रकाशित ‘अस्पताल की स्थिति में सुधार के लिए 35 सदस्यीय टीम, पर बेकार’ शीर्षक से छपी खबर का जिला प्रशासन खंडन करता है। 

उपरोक्त शीर्षक नाम से प्रकाशित समाचार के संदर्भ में सूचित करना है कि उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार दो पाली में प्रतिदिन निरीक्षण हेतु टीम गठित है। उक्त टीम द्वारा प्रतिदिन जांच की जा रही है तथा  एमजीएम अस्पताल  में व्याप्त खामियों के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को सौंपी जा रही है। उपायुक्त द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अधीक्षक एमजीएम को त्रुटियों /खामियों को दूर करने का निर्देश दिया जाता है तथा कई स्पष्टीकरण भी पूछे गए हैं। सतत निगरानी के कारण एमजीएम अस्पताल में साफ-सफाई, शौचालय, चिकित्सकों /कर्मियों की उपस्थिति, पेयजल व्यवस्था, बायो वेस्ट डिस्पोजल, दवाओं की उपलब्धता, मशीन उपकरणों की स्थिति में सुधार, बाहय श्रोत के कर्मियों की उपस्थिति, हाउसकीपिंग, सुरक्षा व्यवस्था, मरीजों के खान पान, लॉन्ड्री सर्विस एवं सामान्य सेवाएं आदि की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है। इन सुधारों के संबंध में भर्ती मरीजों व परिजनों द्वारा भी संतोष व्यक्त किया जाता है। उक्त शीर्षक से छपी खबर सत्य से परे एवं भ्रामक है।

Leave a Comment