प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया घाघीडीह जेल का निरीक्षण

जमशेदपुर : व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा पूर्वी सिंहभूम माननीय अनील कुमार मिश्रा ने रविवार को सेन्ट्रल जेल घाघीडीह का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने संप्रेक्षण गृह का भी भ्रमण किया।

यह भी पढ़े :घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में पानी की किल्लत

जेल भ्रमण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश के साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारियों में बिमलेश कुमार सहाय एडीजे एवम विशाल गौरव सीजेएम तथा डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे । प्रधान जिला जज ने निरीक्षण के दौरान जेल के कैदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे बाथरूम, शौचालय, साफ-सफाई, स्वच्छता और पीने के पानी आदि की जांच के लिए कैदी वार्डों का निरीक्षण किया ।

घाघीडीह

साथ ही जेल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान वहां जेल अधिकारी, जेल डॉक्टर सहित कई कैदी मरीज भी मौजूद थे।महिला वार्ड और किचेन का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़े :नशा उन्मूलन के लिए डालसा सचिव ने जेल भिजिट कर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

जिला जज ने जेल में उपलब्ध वीसी सिस्टम, ई मुलाकात सिस्टम , किचेन सिस्टम, कौशल घर , महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया और जेल में रह रहे कैदियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। इसके अलावा संप्रेक्षण गृह में जाकर बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण भी किया गया ।

Leave a Comment