चक्रधरपुर (जय कुमार) : अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर के सचिव बैरम खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान जो देश के हर राज्य जिला नगर ब्लक स्तर पर ये कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें निक्षय मित्र के द्वारा यक्ष्मा रोगियों के बीच फ़ूड कीट वितरण करना जिससे यक्ष्मा रोगियों को अतिरिक्त न्यूट्रिएंट्स मिल सके।
यह भी पढ़ें : डीडीसी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सचिव बैरम खान ने कहा कि अगर हम लोग एक दो चार व्यक्तियों को बेहतर डाइट की व्यवस्था का कम से कम 6 माह ले लेते हैं तो यकीनन मरीजों को दवा के साथ बेहतर खान पान के कारण जल्द स्वास्थ्य होंगे। बैरम खान ने कहा मैंने अपने स्तर से एक महिला यक्ष्मा मरीज को गोद लिया हू्ं। आप भी लेकर देश को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम के मनोज कुमार ने संपन्न लोगों से आग्रह किया है इस अभियान को सफल बनाएं।