जमशेदपुर | झारखण्ड
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 4 का लंबित वासियों को करना होगा अभिलंब पूर्ण। वैसे लागू आवास जो पूर्ण नहीं करेंगे उनके विरोध में नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 4 के लंबित आवासों को पूर्ण करने हेतु 15 लाभुकों को नोटिस दी गई। लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण कार्य काफी दिनों से बंद कर दिया गया है। जबकि निर्माण कार्य हेतु राशि दी जा चुकी है ऐसे लाभुकों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई किअपना आवास निर्माण कार्य 15 दिनों के अंदर निश्चित रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
ऐसे लोग जिनके द्वारा आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण नहीं कराया जाएगा उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अब तक दी गई राशि की वसूली हेतु उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा। विदित हो कि मानगों नगर निगम अंतर्गत कुल 827 आवासों की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से अब तक कुल 795 आवास पूर्ण हो चुका हैं तथा तथा शेष आवास का निर्माण कार्य लिंटल एवं छत लेवल तक हो चुका है। नोटिस निर्गत करने हेतु मौके पर नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव नगर प्रबंधक एवं श्रीनिवासराव मौजूद थे।