Connect with us

झारखंड

प्रथम सहायता एवं सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम एमएसआईटीआई मानगो में संपन्न, First Aid & CPR Awareness Program

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 22 फरवरी को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद साहब की पुण्यतिथि और विश्व स्काउट एंड गाइड दिवस के अवसर पर एमएसआईटीआई मानगो, जमशेदपुर में First Aid & CPR Awareness Program का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Civil Defence (Mango Division) के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें एमएसआईटीआई के छात्र-छात्राएं, स्टाफ सदस्य, मानगो सिविल डिफेंस के वॉलंटियर और आज़ाद नगर व जवाहर नगर के स्थानीय निवासी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल डिफेंस के डीपीटी चीफ वार्डन दया मिश्रा सर, काशिफ़ रज़ा खान, इरफान आलम, तारीख आलम इश्तियाक और जेड रहमान उपस्थित रहे। एमएसआईटीआई के डायरेक्टर जनाब खालिद इक़बाल साहब ने कहा कि “सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) एक जीवन रक्षक कला है, जिसे हर व्यक्ति को सीखना चाहिए। दुर्घटना, हृदयाघात या भीड़ के दौरान घबराहट से सांस लेने में तकलीफ होने पर सीपीआर द्वारा व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। ‘जान है तो जहान है’—इंसानी जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य है, और इसके लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”

THE NEWS FRAME

Read More : प्रस्तावित वकील संशोधन अधिनियम 2025 के प्रारूप को वकीलों ने जलाया

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिंसिपल मेहरुन्निसा रोमी, परमेश्वर पांडे सर, अर्शी, नूर जहां, मंतशा आलिया, बुशरा, सबा परवीन, फैयाज अहमद, मुर्शीद, दिलशाद, अब्दुल, मासूम और नासिर का विशेष योगदान रहा। यह जागरूकता कार्यक्रम एमएसआईटीआई में हर महीने आयोजित किया जाता है।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *