Connect with us

TNF News

प्रथमा देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ सहारा सिटी मानगो में हुआ नवरात्री का शुभारम्भ।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 26 सितम्बर, 2022 

सप्ताह के प्रारम्भिक दिन सोमवार से ही इस वर्ष नवरात्रि का शुभारम्भ हो रहा है। जिसमें श्री श्री दुर्गा और काली पूजा कमेटी, सहारा सिटी, मानगो, जमशेदपुर में प्रथमा देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ नवरात्री का शुभारम्भ किया गया। सहारा सिटी की महिलाओं द्वारा जल लाकर श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर में कलश स्थापना की गयी। 

कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार चौधरी, सचिव श्री अभिषेक परमार, कोषाध्यक्ष एस एन पाल, सुशील सिंह (scowa) के सचिव वाई दुर्गा राव, तमाम व्यक्ति उपस्थित थे।  

कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार चौधरी ने बताया की यहाँ  देवी के नौरूपों की धूमधाम पूजा की जाती है। इस अवसर पर  बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। महिलाओं द्वारा डांडिया / गरबा नृत्य प्रस्तुत किया जाता है। मां दुर्गा की प्रतिमा पंचमी मे स्थापित की जाती है। और षष्ठी को पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया जाता है। सप्तमी-अष्टमी-नवमी को दोपहर में भोग वितरण एवं रात्रि में सभी कॉलोनी वासियों के लिए भोजन का प्रबंध रहता है।

THE NEWS FRAME

वहीँ श्री एस एन पाल ने आगे बताया की कॉलोनी के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं, साथ ही भजन संध्या एवं शाम में जागरण से नवरात्री के दिनों को धार्मिक पूजा के साथ ही मनोरंजन से भरपूर बनाया जाता है। इस कॉलोनी की खासियत है की सभी समुदाय के लोग एकत्रित होकर यहाँ दुर्गा पूजा मनाते हैं।  सभी कॉलोनी वासियों द्वारा सम्मिलित होकर (हिंदू – मुस्लिम – सिख –  ईसाई सभी धर्मों के लोग अपने परिवार के साथ) कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया जाता हैं।  

श्री अभिषेक परमार ने कहा की यहाँ पूजा करवाने पंडित श्री ब्रह्मानंद चक्रवर्ती बंगाल से आते हैं, ढाकी भी बंगाल से लाया जाता है। जिसके धुन पर पूरे कॉलोनी वासी झूमते रहते हैं। पूजा पंडाल की व्यवस्था विधि व्यवस्था कमिटी की महिलाओं के द्वारा संभाली जाती है जिनमें श्रीमती दीपाली प्रमाणिक, अंजू सिंह, संगीता शर्मा, डोली, संगीता प्रसाद, आराधना  मुख्य रूप से उपस्थित रहती हैं। 


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *