प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का समर कैंप का शुभारंभ

जमशेदपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ कदमा स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर में प्रातः 9:00 बजे हुआ। इस मौके पर बिष्टुपुर स्थित चिन्मया मिशन स्कूल की प्रिंसिपल मिक्की सिंह, समाजसेवी विनय भूषण सिन्हा, प्रकृति प्रेमी सह समाजसेवी विनीत सहाय, और समाजसेवी शशि आचार्या की पावन उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।

यह भी पढ़े :10 वर्षीय बालक – तेजस, आंखों पर पट्टी बांधकर करता है रंगों की पहचान, किताबें भी पढ़ लेता है!

संस्था की कदमा ब्रह्माकुमारी प्रभारी संजू बहन ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को आध्यात्मिक विधि से मनोरंजन, आध्यात्मिक विचार सीखना, मन को एकाग्र और शांत करना है।

ब्रह्माकुमारी

कार्यक्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीचर प्रतिमा बहन, लोयोला स्कूल की टीचर सुधा बहन, मीनाक्षी बहन, अनिता बहन, जीवन प्रबंधन सलाहकार ज्योति बहन, संगीता झा, गोपाल भाई, और दिनेश भाई का कुशल मार्गदर्शन मिला।

यह भी पढ़े :एनआईटी जमशेदपुर में, गणित विभाग ने तकनीकी कार्यशाला का उद्घाटन किया

इस कैंप में 55 बच्चों ने भाग लिया और यह कार्यक्रम 22 मई तक चलेगा। कैंप के सफल आयोजन में सलेंद्र भाई, राघवेंद्र भाई और संजय पुष्पा बहन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment