प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा में KCC Hospital की तरफ से लगा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा में केसीसी हॉस्पिटल और ब्रह्माकुमारीज कदमा शाखा के सौजन्य से आज दिनांक 16/12/ 23 को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 110 की संख्या में भाई बहनों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिसमें 20 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित भी किया गया। डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा और उनके टीम द्वारा नेत्र जाँच की निःशुल्क सेवा दी गयी। 

इस मौके पर समाज सेवी शंकर लाल मित्तल जी और अजय अग्रवाल जी शामिल हो अपनी शुभकामनाये दी। मुख्य रूप से शिविर के सफलता में ब्रह्माकुमारीज कदमा शाखा की मुख्य प्रशासिका संजू बहन एवंम गंगा बहन, गोपाल भाई, दिनेश भाई, ओम प्रकाश भाई, रंजीत भाई, पुष्पा बहन का विशेष सहयोग रहा।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment